‘हिंदी’ भारतीय संस्कृति की आत्मा है| हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्त्रोत है| राष्ट्र के भविष्य को सफल बनाने में भाषा व साहित्य का अनमोल योगदान होता है| हिंदी व साहित्य के सम्मान के लिए स्टेप-अप स्कूल में ‘हिंदी साहित्यिक सप्ताह- “अभ्युद्य” का आयोजन किया गया| इसके अन्तर्गत कक्षा नर्सरी से छह तक के लिए विविध प्रकार की रचनात्मक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ कराई गई, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया|
‘आशुभाषण’, ‘चरित्र-चित्रण’, ‘वर्ग पहेली’, ‘कहानी बुनो’ व ‘कविता वाचन’ जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ “अभ्युद्य” के अन्तर्गत आयोजित की गई| आशुभाषण व चरित्र-चित्रण द्वारा प्रतिभागियों को अपने वाचन कौशल व अभिनय कौशल को दर्शाने का सर्वोच्च अवसर मिला| वर्ग पहेली से छात्रों की तर्क शक्ति का अवलोकन किया गया और कविता वाचन द्वारा छात्र-छात्राओं की भावाव्यक्ति अति सराहनीय थी| कहानी बुनो गतिविधि से सभी छात्रों की कल्पनाशक्ति को नई उड़ान दी गई| “अभ्युद्य” के अंतिम दिन विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई|